Saturday, October 11, 2025

एक नवजागरण है मेरा भारत




चित नई बुलंदियों पर आज मेरा भारत,
कि बिन कहे ही दे रहा स्वयं को पहचान मेरा भारत|
ये मेरा देश है या विशेष की नित नयी तरंगें ,
कि जन जन जाग चुका है कि, सिरमौर है मेरा भारत |

गाँवों के तालाबों से शहर तक का सफर,
जो कल तक, अनजान अँधेरे रास्तों की गोद में था ,
आज वो रास्ते, पंच महाभूतों से तय करता हुआ ,
उज्जवल रास्तों का, मील का पत्थर सा मेरा भारत|

ये विकसित भारत की परिकल्पना, कोई कल की बात नहीं,
यह वो भारत, जो आज को कल से बेहतर बनाता है,
ये युवा, दीन, नारी और अन्नदाता का मेरा भारत ,
समावेशित भागीदारी से बनता हुआ, दो हजार सैंतालीस का "विकसित भारत"|

इस भारत का नागरिक है, सहभागी ज़िम्मेदार ,
जो बाह्य रूप से प्रबल ही नहीं, अंदर से है सशक्त ,
देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण 
का, अलख जगाता ये भारत, 
एक युग है, एक नवजागरण है, आज का मेरा भारत...
 
-सौम्य राजन

#ViksitBharat
#ViksitBharat2047

एक नवजागरण है मेरा भारत

चित नई बुलंदियों पर आज मेरा भारत, कि बिन कहे ही दे रहा स्वयं को पहचान मेरा भारत| ये मेरा देश है या विशेष की नित नयी तरंगें , कि जन जन जाग चु...